Cyber Attack Security Alert: साइबर अटैक से बचने के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

By Govt JMP College Tkp

Published On:

Follow Us

Cyber Attack Security Alert: वर्तमान में बढ़ते साइबर अटैक को देखते हुए भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी द्वारा गूगल क्रोम एवं डेस्कटॉप यूजर्स के लिए हाई रिस्क की चेतावनी देते हुए नहीं गाइडलाइन जारी की गई है जिसके मुताबिक क्रोम में पाई गई खामियों के कारण हैकर्स बिना किसी जानकारी के कंप्यूटर का कंट्रोल हासिल कर लेते हैं इसके अलावा वह आपका सिस्टम को क्रश करके आसानी से डाटा चुरा सकते हैं।

क्रोम ब्राउज़र देश में करोड़ों लोगों के लिए रोजाना उपयोग होने वाला एक एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से हर कार्य के लिए इसकी आवश्यकता होती है लेकिन अगर आपने अभी तक गूगल क्रोम को अपडेट नहीं किया गया है तो यह एक साइबर खतरे का बड़ा संकेत है इसलिए सार्थक एवं सावधानी बरतने के लिए कुछ गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अलावा साइबर लिटरेसी के कॉलम द्वारा सरकार ने Chrome के लिए दी गई चेतावनी के अनुसार यदि आप क्रोम को अपडेट नहीं करते हैं तो क्या खतरे हो सकते हैं एवं सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए उपाय बताए जा रहे हैं।

सुरक्षा एजेंसी द्वारा जारी की गई गाइडलाइन

भारत सरकार द्वारा गूगल क्रोम यूजर्स को बड़ी चेतावनी जारी की गई है जिसमें सुरक्षा एजेंसी के अनुसार क्रम के पुराने वर्जन में कहीं कमियां होने के कारण एकड़ उनका फायदा उठा रहे हैं एवं दूर से ही किसी कंप्यूटर को हैक एवं उसे क्रैश कर सकते हैं। इस चेतावनी को खासकर विंडो माइक्रोसॉफ्ट सिस्टम पर क्रोम के वर्जन के लिए है जो 137.0.7151.119 या 120 के पुराने हैं। यदि आप भी इन सिस्टम के पुराने क्रोम यूज कर रहे हैं एवं अभी तक अपडेट नहीं किया है तो आपके लिए साइबर हमले के लिए एक संकेत है एवं इसमें आप पर्सनल यूज के एवं कंपनियों और दफ्तरों के लिए भी उपयोग किया जाता है जिसमें रोजमर्रा के काम को क्रम में इस्तेमाल किया जाता है।

Cyber Attack Security Alert

क्रोम द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार अब आपको इस खतरे से बचने के लिए सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र को अपडेट करना है एवं इसमें ऑटो अपडेट के फीचर को ऑन रखें ताकि गूगल क्रोम द्वारा अपडेट जारी करने पर आपका विंडो तुरंत अपडेट हो जाएं इसके लिए आप गूगल क्रोम को हमेशा अपडेट करते रहें एवं संदिग्ध वेबसाइट और लिंक पर क्लिक करने से बचें। इसके अलावा एंटीवायरस और फायरबॉल को एक्टिव रखें ताकि पासवर्ड और सेंसिटिव जानकारी किसी से शेयर नहीं की जाएं।

Cyber Attack Security Alert साइबर अटैक से बचने के लिए उपाय

यदि आप भी गूगल क्रोम ब्राउज़र का वर्जन चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले कंप्यूटर पर गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है उसके बाद दाएं और उपलब्ध है तीन डॉट पर क्लिक करके मेनू बटन पर क्लिक करना है वहां पर हेल्प के विकल्प का चयन करके अबाउट गूगल क्रोम के ऑप्शन पर क्लिक करें अब वहां पर आपके ब्राउज़र का वर्जन नंबर दिखाई दिया हुआ है जिसमें आप चेक कर सकते हैं इसके अलावा क्रोम को मैनुअली अपडेट करने के लिए आपको हेल्प में अबाउट गूगल क्रोम ऑप्शन के अंदर जाने के बाद क्रोम अपने आप अपडेट चेक करना शुरू कर देगा उसके बाद यदि कोई अपडेट उपलब्ध है तो वह आप उसको इंस्टॉल करके रिलांच के बटन पर क्लिक करना है।

इसके अलावा साइबर सुरक्षा के लिए आपको फर्जी वेबसाइट एवं ऐसे ब्राउज़र का उपयोग करने से बचाना है जो आपके लिए खतरे हो सकते हैं यानी किसी भी अनजान ईमेल या पॉप अप वाले बटन पर क्लिक न करें एवं इसके अलावा हमेशा https और लॉक आइकन वाली वेबसाइट ऊपर ही क्लिक करें। इसके अलावा ब्राउज़र की सेफ्टी के लिए आपको सेटिंग में डू नॉट ट्रैक के विकल्प को एक्टिव करके रखें इसके अलावा टू स्टेप वेरीफिकेशन विंडो डिफरेंट टूल्स को ऑन रखें।

एवं ब्राउज़र विंडो यूज करते समय आपको सब ब्राउजिंग डू नॉट ट्रैक साइड परमिशन थर्ड पार्टी कुकीज ब्लॉक को ऑन कर रखना चाहिए ताकि आप किसी भी प्रकार के साइबर अटैक से बच सकें।

x

Govt JMP College Tkp

govtjmpcollegetkp.com इस वेबसाइट का संबंध किसी भी प्रकार की गवर्नमेंट कॉलेज से नहीं है, ये एक व्यक्तिगत संचालित वेबसाइट है जिसपर आपको ताजा खबरें न्यूज़ और सरकारी भर्तियों से संबंधित जानकारी देखने को मिलेगी हमारे द्वारा दी गई जानकारी सभी विभागों को मिलान के बाद आप तक पहुंचाई जाती है जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.....

1 thought on “Cyber Attack Security Alert: साइबर अटैक से बचने के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन”

Leave a Comment