Principals Desk

उच्च शिक्षा हेतु इस महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले समस्त विद्यार्थियों का मैं हृदय से स्वागत करती हूँ। महाविद्यालय परिवार निरंतर प्रयासरत हैं कि विद्यार्थियों को उनकी पसंद के एवं रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम के अध्ययन का मौका मिल सके, आवश्यक सुविधाएं प्राप्त हो सके और बेहतर व्यवस्था हो। हर्ष का विषय हैं कि महाविद्यालय को नैक से बी ग्रेड प्राप्त हुआ हैं, आने वाले समय में और भी अधिक व्यवस्थित लैब व अध्ययन कक्ष हो इसके लिये महाविद्यालयीन परिवार प्रयासरत हैं।
हमारा ध्येय हमेशा रहा है व रहेगा कि हर विद्यार्थी अनुशासित रहे, उत्तम जीवन शैली हो, चहुंमुखी विकास हो, वांछित जीवन मूल्यों, मानवता व सामाजिकता की भावनाओं से ओतप्रोत मन हो और सुसंगठित व्यक्तित्व के धनी हो, ताकि जीवन की समस्त भूमिकाओं का निर्वाह पूरी लगन, जिम्मेवारी व ईमानदारी से भलीभांति करने योग्य बने व अपने परिवार, महाविद्यालय, नगर व राष्ट्र का गौरव बढ़ा सके।
सफल एवं गौरवपूर्ण जीवन हेतु अनेक शुभकामनाएँ ......... |


Dr Seema Manisha Nath
Principal (Incharge)